बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने यातायात पुलिस द्वारा नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही : 56 वाहन चालकों के एमव्ही एक्ट की धाराओं कार्यवाही कर लिया गया समन शुल्क

बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने यातायात पुलिस द्वारा नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही : 56 वाहन चालकों के एमव्ही एक्ट की धाराओं कार्यवाही कर लिया गया समन शुल्क

June 19, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चांपा : विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में जिला पुलिस यातायात द्वारा जिले में सड़क दुर्घटना में कमी लाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध लगातार मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 17.06. 2024 को विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही किया गया, जिसमें वाहनों में नम्बर प्लेट अस्पष्ट होना, मोटर सायकल में तीन सवारी, वाहन में रिफ्लेक्टर ग्लास नही होना, पार्किंग लाईन का नही होना, बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलाना,  एवम अलग-अलग धाराओं के तहत 56 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही कर 35,600/रुपया का समन शुल्क लिया गया है।

यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने एवं शराब पीकर वाहन नही चलाने के संबंध में समझाईस दी जा रही है।