हमर पुलिस हमर संग जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जिला पुलिस जांजगीर चाम्पा द्वारा थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम खैरताल में सामुदायिक पुलिसिंग का किया गया अयोजन, नवीन कानून के संबंध में भी लोगों को दी गई विस्तृत जानकारी

हमर पुलिस हमर संग जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जिला पुलिस जांजगीर चाम्पा द्वारा थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम खैरताल में सामुदायिक पुलिसिंग का किया गया अयोजन, नवीन कानून के संबंध में भी लोगों को दी गई विस्तृत जानकारी

June 19, 2024 Off By Samdarshi News

उपस्थित लोगों को यातायात पुलिस जांजगीर- चाम्पा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए उचित बचाव के लिए शराब पीकर वाहन नही चलाने, हेलमेट पहन कर मोटर सायकल चलाने, तीन सवारी बैठकर मोटर सायकल नही चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने किया गया जागरूक

सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को तत्काल उचित उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा कर मदद करने की गई अपिल

उपस्थित लोगों को सायबर क्राइम एवं ऑनलाईन ठगी से बचाव एवं सोशल मिडिया के सुरक्षित उपयोग के तरीको के बारे में दी गई जानकारी

घरेलु हिंसा, बाल विवाह, हमर बेटी हमर मान एवं नशापान के दुष्प्रभाव के बारे में दी गई जानकारी

कार्यक्रम के दौरान ग्राम खैरताल के विभिन्न शिकायतों को सुना गया जिसे निराकरण करने हेतु किया गया पहल

समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चाम्पा : वर्तमान समय पर बढ़ते अपराधों को दृष्टिगत् रखते हुयें श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर – चाम्पा के निर्देशन में जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लोगो को जागरूक करने के लिए हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 18.06.2024 को अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर राजेन्द्र कुमार जायसवाल द्वारा हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम संचालन टीम के सदस्यों के साथ मिलकर थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम खैरताल में जाकर कार्यक्रम आयोजित किया किया। उपस्थित लोगो को सायबर सायबर क्राइम एवं ऑनलाईन ठगी से बचाव एवं सोशल मिडिया के सुरक्षित उपयोग तथा घरेलु हिंसा, हमर बेटी हमर मान, बाल विवाह एवं नशापान के दुष्प्रभाव के बारे में तथा शराब पीकर वाहन नही चलाने, हेलमेट पहन कर मोटर सायकल चलाने, तीन सवारी बैठकर मोटर सायकल नही चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपील किया गया। साथ ही ग्राम खैरताल निवासियों के शिकायतों एवं समस्याओं से सुना गया एवम उचित मार्ग दर्शन, शिकायतों का त्वरित निराकरण का प्रयास किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जन जागरूकता के विभिन्न विडियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित लोगो को दिखाकर लोगो को जागरूक किया गया।

जिले के थाना क्षेत्र के सभी गांव में बीट सिस्टम बनाया गया है और गांव में दीवाल में पेंट से बिट अधिकारी एवम कर्मचारी तथा थाना प्रभारी का नाम मोबाइल नंबर लिखा हुआ है। यदि गांव में किसी व्यक्ति के द्वारा जुआ, सट्टा खिलाता है तो तथा अवैध शराब बिक्री करता हो या अन्य कोई असामाजिक बिक्तियो के द्वारा  गलत काम करता है जिसकी सूचना देने हेतु अपील की गई।

उपरोक्त कार्यक्रम का सफल संचालन में रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी, निरी. सत्यकला रामटेके महिला सेल प्रभारी, निरी. भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़ का सराहनीय योगदान रहा।