ऑपरेशन प्रहार : सिरगिट्टी पुलिस को विशेष अभियान में फिर मिली सफलता, आरोपी से अवैध शराब व वाहन जब्त, आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मामले का विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब और नशे का व्यापार करने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) श्री उमेश प्रसाद गुप्ता के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर विश्वस्त मुखबीर लगाकर अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

इसी क्रम में दिनांक 17 जून 2024 को मुखबीर की सूचना पर सेक्टर डी शराब भट्ठी के पास आरोपी अमन यादव के कब्जे से एक हीरो होण्डा क्रमांक CG 10 EN 7549 में रखा हुआ 35 पाव देशी शराब मात्रा 6.300 लीटर कीमत 3150/- रूपये मिलने पर जप्त कर आबकारी एक्ट के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की गयी है। पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने नशे के सौदागरों को चेतावनी दी है कि अपने सभी अवैध कारोबार तुरंत बंद कर दें, अन्यथा आने वाले समय में अवैध नशे पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार तेज किया जाएगाl

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक विजय चौधरी, प्रधान आरक्षक 84 विरेन्द्र धनकर, आरक्षक केशव मार्कों, आरक्षक विरेन्द्र राजपूत एवं आरक्षक रौनक पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!