केंद्रीय चिकित्सालय दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तत्वाधान में  विश्व सिकल सेल दिवस (19 जून)  तथा सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड स्थापना दिवस (22 जून) के अवसर पर दिनांक 19 जून, 2024 को केंद्रीय चिकित्सालय दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के सदस्य, रेलवे के अधिकारी व कर्मचारियों तथा अन्य लोगों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान को सफल बनाया गया ।

इस रक्तदान कार्यक्रम में कुल 22 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया, जिसका उपयोग केंद्रीय चिकित्सालय के मरीजों तथा सिम्स अस्पताल में सिकल सेल पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए किया जायेगा ।  इस रक्त दान शिविर कार्यक्रम में  केंद्रीय चिकित्सालय से डॉ बीरबल प्रधान, डॉ सरिता धान, डॉ पी के सिंग, डॉ रूपक चटर्जी, डॉ शिबराम आचारी, डॉ मीरा गोयल, डॉ प्रशांत द्विवेदी, सुनीता सोनवाने, रजनी गुप्ता तथा सिम्स अस्पताल से डॉ सक्सेना व टीम मौजूद रहें ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!