बिलासपुर एवं अमृतसर के मध्य 5 फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा : रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाँव, डोंगरगढ़  सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के रेल यात्री होंगे लाभान्वित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा एक द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 08293/08294 बिलासपुर-अमृतसर-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बिलासपुर एवं अमृतसर के मध्य 05 फेरो के लिये चलाई जायेगी । इससे रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाँव, डोंगरगढ़ सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के रेल यात्री लाभान्वित होंगे । यह गाड़ी बिलासपुर से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को ट्रेन नंबर 08293 बिलासपुर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 25, 29 जून, 02, 06 एवं 09 जुलाई, 2024 को तथा इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी अमृतसर से प्रत्येक गुरुवार एवं सोमवार को ट्रेन नंबर 08294 अमृतसर-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 27 जून, 01, 04, 08 एवं 11 जुलाई, 2024 को चलेगी। 

इस द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 06 सामान्य, 10 स्लीपर, 01 एसी थ्री, 01 एसी-टू  श्रेणी सहित कुल 20 कोच रहेगी ।  

इस गाड़ी की विस्तृत समय-सारणी निम्नानुसार है –

08293 बिलासपुर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन  (प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार)स्टेशन08294 अमृतसर-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक गुरुवार एवं सोमवार)
पहुचछुट  पहुचछुट
13.30बिलासपुर11.45—–
14.1614.18भाटापारा10.3010.32
15.1515.20रायपुर09.2509.30
16.4016.45दुर्ग08.2008.25
17.0617.08राजनांदगाँव07.3407.36
17.3517.37डोंगरगढ़06.5006.52
18.4518.50गोंदिया05.4005.45
20.0720.09भंडारा रोड 04.3504.37
22.4023.10नागपुर03.1003.40
04.5505.05इटारसी 20.4020.50
06.4506.50भोपाल18.2518.40
09.5510.00बीना 16.3016.35
13.0013.05वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन13.1013.15
14.1514.20ग्वालियेर11.0511.10
16.4016.45आगरा09.1009.15
17.2517.30मथुरा08.2508.30
20.4020.50निज़ामुद्दीन06.3006.40
21.4521.47गाज़ियाबाद05.0005.10
22.4022.42मारुति सिटी04.0004.02
00.3000.45सहारनपुर02.1002.20
02.1502.25अंबाला00.1800.20
04.0604.12ढंडारी कलां22.3522.43
05.3005.32जालंधर सिटी21.1521.17
07.15——-अमृतसर——-20.10
Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!