विश्व योग दिवस : बिलासपुर पुलिस द्वारा कराया गया योग शिविर का आयोजन, दैनिक जीवन में स्वस्थ रहने हेतु निरंतर योग करने के संबंध में लोगों को किया गया प्रोत्साहित.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : दिनांक 21 जून 2024 को विश्व योग दिवस के अवसर पर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशन में बिलासपुर पुलिस द्वारा पुलिस परेड ग्राउंड रक्षित केंद्र बिलासपुर में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस योग शिविर में जिले भर के पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी पुलिस परिवार एवं आम जन उपस्थित होकर योग में भाग लिया एवं स्वस्थ व निरोग रहने हेतु योगाभ्यास किया गया। इस आयोजन में लगभग 500 से 600 लोगों ने योग शिविर में योग गुरु श्री बांके बिहारी अग्रवाल जी द्वारा अपने दैनिक जीवन में स्वस्थ रहने हेतु निरंतर योग करने के संबंध में लोगों को प्रोत्साहित किया गया साथ ही योग के फायदे आम जनों तक पहुंचाने हेतु एवं निरंतर योग करने हेतु संकल्प लिया गया।

इस योग शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, डीएसपी लाइन श्रीमती मंजू लता केरकेट्टा, उप पुलिस अधीक्षक Investigative Units for Crime against Women (IUCAW) अनीता मिंज, सीएसपी उप पुलिस अधीक्षक नीमितेश सिंह, रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र कुमार गुप्ता, निरीक्षक दामोदर मिश्रा, निरीक्षक भारती मरकाम, निरीक्षक अंजना केरकेट्टा व बिलासपुर पुलिस के पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन पर एएसपी अर्चना झा, श्रीमती मंजू लता केरकेट्टा उप पुलिस अधीक्षक लाइन द्वारा योग गुरु श्री बांके बिहारी अग्रवाल को शाल एवं श्रीफल भेंट कर अभिवादन ज्ञापित किया गया। आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था से योग प्रशिक्षक डॉ. बी.बी अग्रवाल, श्री यश मिश्रा एवं श्री गौरव द्वारा पुलिस लाइन ग्राउंड में प्रोटोकॉल के मुताबिक़ योगाभ्यास कराया गया।

बिलासपुर पुलिस के चेतना अभियान के अंतर्गत पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी  जारी रहेंगे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!