अवैध महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से 13 लीटर महुआ शराब जप्त…..

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, रायगढ़ : पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन पर अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा द्वारा थाने स्टाफ को प्रत्येक गांव में मुखबीर लगाकर  अवैध गतिविधियों की सूचनाएं लेने निर्देशित किया गया है । इसी कड़ी में कल थाना प्रभारी पूंजीपथरा को मुखबीर से तमनार चौंक पर स्थित ढाबे के पास  अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री की सूचना मिली । थाना प्रभारी के निर्देशन पर पूंजीपथरा स्टाफ द्वारा तमनार चौक पूंजीपथरा में घेराबंदी कर आरोपी गिरीराज सिंह पिता स्वर्गीय नृपत सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी चमरावाला थाना नगीना जिला बिजनौर (उ0प्र0) हाल मुकाम पूंजीपथरा साहू होटल जिला रायगढ़  को 10 लीटर क्षमता वाली जरिकेन में रखा हुआ 07 बल्क लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है ।

वहीं एक अन्य कार्यवाही में पूंजीपथरा पुलिस द्वारा तमनार चौक के पास महिला आरोपिया सुशीला साहू पति उग्रसेन साहू उम्र 29 वर्ष निवासी गोदगोदा थाना पूंजीपथरा जिला रायगढ़ को 10 लीटर क्षमता वाली   प्लास्टिक जरिकेन में भरा करीब 06 बल्क लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है । थाना पूंजीपथरा में दोनों आरोपियों पर पृथक-पृथक धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है । पूंजीपथरा पुलिस ढाबा, होटल में अवैध शराब बिक्री पर निगाह रखे हुए है ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!