बड़ी खबर : थाना प्रभारी छुईखदान द्वारा उदयपुर पैलेस विवाद के कारण परिशांति भंग होने की संभावना सम्बंधी इस्तगासा एसडीएम गंडई छुईखदान को दी गई, एसडीएम द्वारा सीआरपीसी 1973 की सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज किया प्रकरण
January 1, 2022विवाद के विनिश्चय तक पैलेस को कुर्क किया जाकर ग्राम पंचायत उदयपुर को रिसीवर नियुक्त किया गया
कमल विलास पैलेस खैरागढ़ के प्रकरण के सम्बंध में कार्यवाही करते हुए एसडीएम खैरागढ़ द्वारा नगर पालिका परिषद खैरागढ़ को रिसीवर नियुक्त किया गया
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो
राजनांदगांव, थाना प्रभारी छुईखदान द्वारा उदयपुर पैलेस, ग्राम उदयपुर, तहसील छुईखदान के सम्बंध में सुश्री सताक्षी सिंह, श्रीमती उज्ज्वला सिंह, श्रीमती स्मृति सिंह भार्गव, श्रीमती आकांक्षा सिंह एवं श्रीमती विभा सिंह के मध्य कब्जे के सम्बंध में विवाद की सूचना तथा उक्त विवाद के कारण परिशांति भंग होने की संभावना सम्बंधी इस्तगासा एसडीएम गंडई छुईखदान को दी गयी। जिसके आधार पर एसडीएम द्वारा सीआरपीसी 1973 की सुसंगत धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है एवं कब्जे के सम्बंध में विवाद के विनिश्चय तक पैलेस को कुर्क किया जाकर ग्राम पंचायत उदयपुर को रिसीवर नियुक्त किया गया है।
कमल विलास पैलेस खैरागढ़ के प्रकरण के सम्बंध में कार्यवाही करते हुए एसडीएम खैरागढ़ द्वारा नगर पालिका परिषद खैरागढ़ को रिसीवर नियुक्त किया गया है।