बिलासपुर पुलिस का प्रहार : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिविल लाईन पुलिस द्वारा लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर की गई कार्यवाही, न्यायालय के समक्ष किया गया पेश.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी राकेश सिंह ठाकुर निवासी मसनगंज सरजू बगीचा द्वारा आरोपी सौरभ सिंह ठाकुर एवं अरिहंत मिश्रा के विरुद्ध नगदी रकम, मोबाइल, एटीएम-कार्ड, आधार-कार्ड, पैन-कार्ड, लूटपाट करने एवं प्रार्थी के मोबाइल का पासवर्ड पूछकर 35 हजार रुपये ट्रांसफर करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उक्त रिपोर्ट से तत्काल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा उक्त व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही करने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री उमेश प्रसाद गुप्ता को निर्देश दिये गये।

इस निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी सिविल लाईन भावेश शेंडे द्वारा हमराह स्टॉफ के साथ आरोपियों की पता तलाश की गई। दोनों आरोपी अपराध घटित कर लुक छिप रहे थे, पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को जगह-जगह तलाश कर उनके मिलने के सभी स्थानों में दबिश दी गई थी। आरोपियों द्वारा पुलिस के डर से दिनांक 20 जून 2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित होकर सरेंडर किया गया है, माननीय न्यायालय के आदेश पर विधिवत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!