जिला मुख्यालय जशपुर में पुलिस विभाग की प्रेसवार्ता आयोजित, वर्ष 2021 में जशपुर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही व उपलब्धियों के बारे में दी गई जानकारी, वर्ष 2022 की प्राथमिकताओं से कराया गया अवगत

January 2, 2022 Off By Samdarshi News

वर्ष 2021 के विभिन्न अपराध, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, लघु अधिनियम् के कुल दर्ज प्रकरण एवं हत्या, लूट, डकैती, चोरी, चिटफंड, धोखाधड़ी, ऑनलाइन धोखाधड़ी, महिला अपराध इत्यादि के आंकड़ों के संबंध में जानकारी दिया गया

वर्ष 2022 में जिला पुलिस जशपुर की प्राथमिकतायें 1-नशे के विरुद्ध कार्यवाही, 2-चिटफंड के विरूद्ध कार्यवाही,, 3-महिला अपराध, 4-सड़क दुर्घटनाओं में कमी पर रहेगी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. आज दिनांक 2 जनवरी 2022 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में प्रेसवार्ता ली गई, जिसमें जिला पुलिस जशपुर की वर्ष 2021 में विभिन्न उपलब्धियों एवं वर्ष 2021 के विभिन्न अपराध, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, लघु अधिनियम् के कुल दर्ज प्रकरण एवं हत्या, लूट, डकैती, चिटफंड, धोखाधड़ी, ऑनलाइन धोखाधड़ी इत्यादि के आंकड़ों के संबंध में जानकारी दिया गया।

वर्ष 2022 में जिला पुलिस जशपुर की प्राथमिकतायें नशे के विरूद्ध कार्यवाही, चिटफंड के विरूद्ध कार्यवाही, 3-महिला अपराध एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी करने के संबंध में मुख्य रूप से रहेगा। उक्त प्रेसवार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार एवं जिले के इलेक्ट्रानिक व प्रिंट मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे।

देखे वर्ष 2021 का पूरा ब्यौरा