जशपुर पुलिस का विश्वास अभियान: ”मोर हेलमेट मोर सुरक्षा“ कार्यक्रम में जिले के सभी थाना व चैकी क्षेत्र में लोगो को किया गया जागरूक, चालकों से संकल्प पत्र पर लिये हस्ताक्षर
January 2, 2022”मोर हेलमेट मोर सुरक्षा“ कार्यक्रम के अन्तर्गत बालाछापर नेशनल हाईवे, थाना व चैकी क्षेत्र के विभिन्न स्थान एवं पर्यटक व दर्शनीय स्थल में उपस्थित लोगों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के संबंध में संकल्प लिखाकर हस्ताक्षर कराया गया
जशपुर पुलिस द्वारा आम नागरिकों से दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की गई अपील
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. आज दिनांक 02.01.2022 रविवार को जशपुर पुलिस के चल रहे विश्वास अभियान के अन्तर्गत ”मोर हेलमेट मोर सुरक्षा“ कार्यक्रम में बालाछापर नेशनल हाईवे, जिले के थाना व चैकी क्षेत्र के विभिन्न स्थान एवं पर्यटक व दर्शनीय स्थल, बस स्टैंड में उपस्थित लोगों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के संबंध में संकल्प लिखाकर हस्ताक्षर कराया गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हेलमेट पहने लोगों को फुल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया, साथ ही अन्य लोगों से भी दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की अपील किया गया।