जशपुर : ग्राम राजपुर वन से राजस्व ग्राम में शामिल, 20 कृषकों को मिलेगा भूमि स्वामी हक
June 25, 2024राजस्व रिकार्ड बन जाने से ग्रामीण उत्साहित
समदर्शी न्यूज़, जशपुर : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने 24 जून 2024 को हस्ताक्षर एवं कार्यालयीन मुद्रा जारी कर जशपुर जिले के तहसील बगीचा के ग्राम राजपुर को असर्वेक्षित ग्राम होने के कारण छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 67 की उपधारा (1) के अधीन प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए, राज्य शासन द्वारा जशपुर जिले के तहसील बगीचा के ग्राम राजपुर वन से राजस्व ग्राम होने के कारण राजस्व सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ किया गया।
राजस्व विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन ग्राम से राजस्व ग्राम वर्ष 2024 से घोषित कर पूर्व अधीक्षक श्री संदीप गुप्ता एवं वर्तमान प्रभारी सहायक अधीक्षक पूजा सोनी के द्वारा पांच चरणों में कार्य कर ग्राम की सीमा से लेकर सभी कृषक के प्रत्येक खसरा नम्बर के सीमा व क्षेत्रफल भूमि स्वामी का निर्धारण कर अथक प्रयास से ग्राम राजपुर, प.ह.नं.25, राजस्व निरीक्षण मण्डल सरबकोम्बो तहसील बगीचा का प्रारंभिक प्रकाश 03 अक्टूबर 2023 को किया गया था। जिसमें किसी भी प्रकार का दावा आपत्ति प्राप्त नहीं हुआ। उक्त ग्राम का राजस्व अभिलेख तैयार कराया गया था, जिसमें पूर्ण जांच उपरांत ग्राम में मकबूजा कुल खसरा नम्बर 71 एवं रकबा 63.271 हेक्टेयर एवं गैरमकबूजा कुल खसरा नम्बर 17 रकबा 160.363 हेक्टेयर ग्राम का कुल खसरा नम्बर 88 रकबा 223.634 हेक्टेयर निर्धारित किया गया है। कुल 20 कृषकों को भूमि स्वामी हक दिया है। अंतिम प्रकाशन के पश्चात राजस्व ग्राम में शामिल होने पर गांव वाले उत्साहित है। राजस्व रिकार्ड बन जाने से खेती से जीवनयापन करने वाले किसानों को भूमि स्वामी हक मिला है अब उन्हें खरीद-बिक्री का अधिकार प्राप्त हुआ है। उनके बच्चों की जाति प्रमाण पत्र बनाने सहित धान खरीदी में भी सभी के कार्य आसानी से हो पाएंगे।