सिरगिटटी पुलिस का गुंडा तत्वों पर प्रहार : घर में घुसकर मारपीट, तोड़-फोड़ करने वाले बदमाशो को किया तुरंत गिरफ्तार, न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में किया गया प्रस्तुत.
June 25, 2024गुंडागर्दी पर बिलासपुर पुलिस की जीरो टॉलरेंस की नीति जारी
नाम आरोपीगण – 1. राजा उर्फ भुरवा वर्मा पिता दिनेश वर्मा उम्र 19 वर्ष,2. जय उर्फ कोन्दा धुरी पिता बहोरंग धुरी उम्र 19 वर्ष, 3. आकाश उर्फ भाउ कोल पिता भोला कोल उम्र 20 वर्ष, सभी निवासी माता चैरा बन्नाक चैक सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.)
समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी लाला राजपूत निवासी बन्नाकडीह का रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 23 जून 2024 के रात्रि में जय, राजा, भुरवा व अन्य साथी द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर लाठी, रॉड लेकर घर के अंदर आकर घर में रखी मोटर साइकिल को तोड़-फोड़ कर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर दिशा निर्देश प्राप्त किया गया।
प्राप्त निर्देशानुसार टीम गठित कर आरोपियों का पतासाजी शुरू कर दी गई। एफआईआर (fir ) दर्ज होते ही आरोपी पुलिस से भागते फिर रहे थे, जो पुख्ता सूचना-तंत्र से राजा उर्फ भुरवा वर्मा, जय उर्फ कोन्दा धुरी तथा आकाश उर्फ भाउ कोल को धर दबोचा गया। थाना लाकर पूछताछ करने पर अपने साथियों के साथ मिलकर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया। प्रकरण के तीनों आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर प्रस्तुत किया गया है। प्रकरण के अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक विजय चौधरी, सहायक उपनिरीक्षक शीतला प्रसाद त्रिपाठी, आरक्षक विरेन्द्र राजपूत, आरक्षक केशव मार्को एवं आरक्षक रौनक पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।