जशपुर कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक : स्कूलों में शिक्षकों के पदोन्नति की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने जिला शिक्षा अधिकारी को दिए निर्देश

जशपुर कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक : स्कूलों में शिक्षकों के पदोन्नति की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने जिला शिक्षा अधिकारी को दिए निर्देश

June 25, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक  ली। उन्होंने समय सीमा के लंबित प्रकरणों की विभागवार जानकारी ली तथा लंबित प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को 26 जून से स्कूल प्रारंभ हो रहे हैं। शाला प्रवेश उत्सव की तैयारी की जानकारी ली उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को शाल प्रवेश उत्सव तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के स्कूलों में लंबित शिक्षकों के पदोन्नति की जानकारी ली तथा पदोन्नति की प्रक्रिया शीघ्र  प्रारंभ करने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशदिए। उन्होंने जिले के अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो इसके लिए उन्होंने समय-समय पर राजस्व अमला को पीएचसी, सीएचसी एवं जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने उन्होंने शिक्षा विभाग एवं एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से छात्रावास आश्रम, शौचालय, बाउंड्री वॉल मरम्मत कार्य जैसे समस्याओं का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने जहां जहां पानी की समस्या है वहां निराकरण करने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। खरीफ मौसम में किसानों को समय पर खरीफ, बीज और खाद उपलब्ध करायी जाए। किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने केसीसी कार्ड में प्रगति लाने के निर्देश दिए।उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों के निराकरण को प्राथमिकता देने कहा। नामांतरण, सीमांकन  सहित अन्य राजस्व प्रकरण  प्रकरण समय पर निराकरण करने के  निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, अपर कलेक्टर श्री श्री प्रदीप कुमार साहू,सर्व एसडीएम सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।