चोरी के तीन अलग-अलग प्रकरण में तीन आरोपियों को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, की गई है वैधानिक कार्यवाही.

चोरी के तीन अलग-अलग प्रकरण में तीन आरोपियों को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, की गई है वैधानिक कार्यवाही.

June 25, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – सूरजपुर : दिनांक 25 अप्रैल 2024 को मानपुर निवासी रमाकांत यादव ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 24-25 अप्रैल 2024 के दरम्यिानी रात कुटुम्ब न्यायालय सूरजपुर भवन में 3 एसी का कॉपर पाईप अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 223/24 धारा 379 भादवि के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया।

वहीं दूसरे मामले में दिनांक 21 जून 2024 को भैयाथान रोड़ सूरजपुर निवासी राकेश महराज ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 20 जून 2024 को कुटुम्ब न्यायालय सूरजपुर भवन के उपर छत में लगा सौर उर्जा का कॉपर तार को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। मामले की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 341/24 धारा 379 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वहीं तीसरे मामले में दिनांक 23 जून 2024 को ग्राम साल्ही रामानुजनगर निवासी निलेश कुमार ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 18 फरवरी 2024 को अपने भाई के साथ एचएफ डिलक्स मोटर सायकल में दोस्त की शादी में ग्राम देवीपुर गया था, जहां मोटर सायकल खड़ा कर खाने चला गया। वापस आकर देखा कि मोटर सायकल वहां नहीं है, कोई अज्ञात चोर मोटर सायकल चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 345/24 धारा 379 भादवि के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया।

उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। मामलों की विवेचना के दौरान थाना सूरजपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि जेलपारा का मुजफ्फर खान व मस्जिदपारा का सोहेल खान दोनों एसी कॉपर पाईप व सौर उर्जा का कॉपर तार बेचने के फिराक में है, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपियों ने दोनों वारदात कुटुम्ब न्यायालय से एसी कॉपर पाईप तथा सौर उर्जा का कॉपर तार चोरी करना स्वीकार किया। जिनके निशानदेही पर एसी कॉपर पाईप, सौर उर्जा का कापर तार, घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड, कटर एवं एचएफ डिलक्स मोटर सायकल जप्त कर आरोपी मुजफ्फर खान पिता अब्दुल हुसैन उम्र 27 वर्ष निवासी जेलपारा, थाना सूरजपुर एवं सोहेल खान उर्फ शानू पिता शाहजहां खान उम्र 22 वर्ष निवासी मस्जिदगली, थाना सूरजपुर को गिरफ्तार किया गया।

वहीं तीसरे मामले की विवेचना के दौरान जानकारी मिली थी कि रामानुजनगर क्षेत्र का एक व्यक्ति मोटर सायकल बेचने की फिराक में बस स्टैण्ड में घुम रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर घेराबंदी कर उस व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ में उस व्यक्ति ने अपना नाम कौशल कुमार टान्डिया बताया। पूछताछ पर उसने बताया कि माह फरवरी में ग्राम गोरता लखनपुर में अपने रिश्तेदार के यहां शादी में गया था, जो रात्रि में पैदल शादी से मानी जोबगा केतका होते हुए वापस आ रहा था। तभी ग्राम देवीपुर में शादी वाले घर के बाहर एक मोटर सायकल एचएफ डिलक्स बिना लॉक के खड़ा था, जिसे चालू कर चोरी कर ले गया था। जिसके निशानदेही पर चोरी की मोटर सायकल बरामद कर आरोपी कौशल कुमार टान्डिया पिता उमेश्वर प्रसाद उम्र 18 वर्ष 6 माह ग्राम दवना, थाना रामानुजनगर को गिरफ्तार किया गया।

इन प्रकरण की कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, प्रधान आरक्षक अदीप प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक जयप्रकाश तिवारी, प्रधान आरक्षक संजय राजपूत, आरक्षक प्रमोद सिंह व सैनिक विजय सोनवानी सक्रिय रहे।