सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत 80 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन किया गया जप्त, मामले में एक आरोपी किया गया गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत 80 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन किया गया जप्त, मामले में एक आरोपी किया गया गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

June 26, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत प्रतिबंधित मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले संदेहियों/आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में दिनांक 25 जून 2024 को थाना कोतवाली पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि शुभम सिंह नामक संदिग्ध युवक गौरव पथ मौलवी बांध के पास अपने कब्जे में अवैध प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक का इंतज़ार कर रहा है।

पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौक़े पर रवाना होकर संदेही की घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ की गई, संदेही द्वारा अपना नाम शुभम सिंह केराम उम्र 25 वर्ष साकिन सुभाषनगर पंजाब गार्डन के पीछे थाना गांधीनगर का होना बताया गया, पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे में रखे बुलेट मोटर सायकल में हैंडल में टंगे झोला की तलाशी लेने पर कुल 80 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन कीमत लगभग 80,000/- रुपये जप्त किया गया।

आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सीजी 10 डीजेड 6654 जप्त की गई है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 410/24 धारा 21 (सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस प्रकरण की  सम्पूर्ण कार्यवाही मेथाना कोतवाली से उपनिरीक्षक आभाष मिंज, आरक्षक रिंकू गुप्ता, आरक्षक रमन मण्डल सम्मिलित रहे।