जशपुर : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय में भृत्य के 3 पदों की भर्ती हेतु 01 से 07 जुलाई तक साक्षात्कार आयोजित

जशपुर : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय में भृत्य के 3 पदों की भर्ती हेतु 01 से 07 जुलाई तक साक्षात्कार आयोजित

June 27, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जशपुर द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित भृत्य के 03 पदों पर सीधी भर्ती हेतु प्राप्त आवेदनों के अवलोकन एवं दावा आपत्ति निराकरण उपरांत भृत्य पदों पर भर्ती के संबंध में पात्र आवेदकों की अंतिम पात्र सूची कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जशपुर के शासकीय वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

चयन समिति द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित भृत्य के 03 पदों पर भर्ती के संबंध में पात्र परीक्षार्थी अनुक्रमांक 01 से 1411 तक का 01 से 07 जुलाई तक प्रातः 09 बजे से 11.00 बजे तक साक्षात्कार के लिए तिथि एवं समय का निर्धारण किया गया है। तिथि अनुसार 01 जुलाई को अनुक्रमांक 01 से 150 तक, 02 जुलाई को अनुक्रमांक 151 से 300 तक, 03 जुलाई को अनुक्रमांक 301 से 450 तक, 04 जुलाई को अनुक्रमांक 451 से 600 तक, 05 जुलाई को अनुक्रमांक 601 से 750 तक, 06 जुलाई को अनुक्रमांक 751 से 900 तक एवं 07 जुलाई को अनुक्रमांक 901 से 1411 तक का साक्षात्कार होगा।

आवेदकों व परीक्षार्थियों का विशेष रूप से धान आकृष्ट इस ओर कराया गया है कि भर्ती के संबंध में आयोजित साक्षात्कार में नियत तिथि पर साक्षात्कार हेतु आहूत किये गये परीक्षार्थी के, नियत तिथि से भिन्न तिथि तथा नियत समय पश्चात् उपस्थित होने पर किसी भी परिस्थिति में उनका साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा। प्रत्येक परीक्षार्थी को उनके अनुक्रमांक के अनुसार साक्षात्कार हेतु नियत तिथि पर ही साक्षात्कार समय से 01 घंटा पूर्व साक्षात्कार स्थल पर उपस्थित होना होगा। साक्षात्कार तिथि को चयनित अभ्यर्थी कार्यालय के वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर साथ लाएंगे तथा आवेदन में संलग्न समस्त दस्तावेजों की मूल प्रति, पहचान से संबंधित दस्तावेज की मूल प्रति जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, वाहन चालन अनुज्ञप्ति साथ लेकर उपस्थित होगें।