जशपुर : प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 हेतु 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी बी.डी. पटेल ने बताया कि भारत सरकार, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार वर्ष 2025 हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। इन पुरस्कारों का उद्देश्य जिले के युवा बहादुरों को उचित मान्यता देना है। जिन्होंने निस्वार्थ कार्य किए हैं, जो दूसरों के लिए असाधारण बहादुरी एवं असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धियों वाले छोटे बच्चों के लिए जो रोल मॉडल है और जिन्होंने खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला और संस्कृति एवं नवाचार के क्षेत्र में समाज पर व्यापक और दृश्यमान प्रभाव डाला है, जो उचित मान्यता के पात्र हो उन्हें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 प्रदान किया जाना है। जिसके लिए पात्र बालक एवं बालिकाओं से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।

उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 05 वर्ष से कम तथा 18 वर्ष से अधिक न हो, आवेदक भारतीय नागरिक हो साथ ही घटना, उपलब्धि आवेदन, नामांकन की प्राप्ति की अंतिम तिथि से 02 वर्ष के भीतर होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पुरस्कार हेतु आवेदन केवल ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे। ऑनलाईन पोर्टल https://awards.gov.in पर आवेदन बच्चा स्वयं फॉर्म भर सकता है या माता, पिता, अधिकारी, शिक्षक भी बच्चे को नामांकित कर सकते है। ऑलनाईन आवेदन पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित है। अधिक जानकारी के लिए जिला बाल संरक्षण ईकाई कार्यालय भागलपुर रोड़ रणजीता स्टेडियम के पीछे जशपुरनगर में सम्पर्क किया जा सकता है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!