थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार : नगर निगम के विस्थापन कार्य के दौरान बिजली लाइन बंद करने पर बिजली कर्मचारी से मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,की जा रही अग्रिम कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुरेश बरुवा कार्यपालन अभियंता नगर निगम बिलासपुर ने आज दिनांक 26 जून 2024 को रिर्पोट दर्ज कराई थी कि संजय नगर चांटीडीह से आज दिनांक को अशोक नगर में व्यवस्थापन का कार्य किया जा रहा था, जिससे बिजली विभाग के कर्मचारी को बुलाकर लाइन को बंद कराया जा रहा था। इसी बीच चंद्र प्रकाश तिवारी एवं उसका लड़का गेविश तिवारी अपने अन्य साथियों के साथ गाली-गलौज करते हुए आए और लाइन मेन जागेश्वर साहू को लाइन बंद करने वाले तुम कौन होते हो कहते हुए हाथ-मुक्का, लकड़ी के बत्ता से मारपीट कर चोट पहुंचाए और नगर निगम के विस्थापन कार्य में लगे जेसीबी क्रमांक CG 04 L 2448 को भी तोड़फोड़ कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किए हैं।

प्रार्थी के इस रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता तो देखते हुये घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री राजेश अग्रवाल (भापुसे) द्वारा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर श्री उमेश कश्यप एवं सीएसपी (सरकंडा) श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपियों की पता तलाश कर आरोपी चंद्र प्रकाश तिवारी एव गेवि तिवारी को पकड़ा गया है, अन्य आरोपियों की पता तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!