थाना पलारी पुलिस द्वारा सड़क-मार्ग में गाली-गलौज कर, धमकाते हुए पैसे की मांग करने वाले तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, वैधानिक कार्यवाही के साथ न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर की गई है जेल भेजने की प्रक्रिया.

थाना पलारी पुलिस द्वारा सड़क-मार्ग में गाली-गलौज कर, धमकाते हुए पैसे की मांग करने वाले तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, वैधानिक कार्यवाही के साथ न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर की गई है जेल भेजने की प्रक्रिया.

June 28, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – बलौदाबाजार-भटापारा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी इंद्र कुमार निवासी ग्राम लरिया द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत करते हुए थाना पलारी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 27 जून 2024 को मैं अपनी मोटर सायकल से लखोली आरंग से अपने गांव वापस आ रहा था, कि इसी बीच रात्रि करीबन 10:30 बजे ग्राम कोदवा, पलारी रोड के पास पहुंचा था कि तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरे मोटर साइकिल को जबरन रोक लिया गया एवं तीनों आरोपियों द्वारा गाली-गलौज कर शराब पीने के लिए मुझसे पैसे की मांग करने लगे। इस दौरान एक आरोपी द्वारा अपने पास रखे एक बड़े चाकू (खुखरी) को निकाल कर मेरे गर्दन पर टिकाकर मुझे डराने धमकाने लगा। तत्पश्चात तीनों आरोपी अपने वाहन पिक-अप क्रमांक CG4 LF 3060 में बैठकर पलारी की ओर भाग गए। जिसकी रिपोर्ट पर थाना पलारी में अपराध क्रमांक 288/2024 धारा 327,34 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना के पश्चात थाना पलारी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों को पलारी सांई चौक के पास पेट्रोल पंप कर्मचारियों की सहायता से पकड़ लिया गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने पास रखे (खुखरी) चाकू को दिखाकर, डराते हुए शराब पीने के लिए पैसे की मांग करना स्वीकार किया गया। इस प्रकरण में तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।