स्कूली वाहनों में बच्चों के परिवहन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर स्कूलों में चलने वाली स्कूल बस एवं वाहनों का किया गया फिटनेस चेक/भौतिक सत्यापन.

स्कूली वाहनों में बच्चों के परिवहन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर स्कूलों में चलने वाली स्कूल बस एवं वाहनों का किया गया फिटनेस चेक/भौतिक सत्यापन.

June 29, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चांपा : पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा श्री विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में जिले में सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु विशेष अभियान चलाकर स्कूलों में चलने वाली स्कूल बस एवं वाहनों को सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों को संचालित कराने हेतु स्कूल में चलाने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा है।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल के उचित मार्ग दर्शन में दिनांक 28 जून 2024 को यातायात पुलिस द्वारा जांजगीर के जय भारत स्कूल जाकर उपस्थित स्कूल 12 वाहनों के दस्तावेज चेक किया गया, सभी दस्तावेज सही पाये गये। बी.टी.आई. चौक के पास 8 स्कूल वाहनों को चेक किया गया, वाहनों के दस्तावेज सही पाया गया तथा 01 स्कूल वाहन के चालक द्वारा सीट बेल्ट लगाकर वाहन नहीं चलाते पाये जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही किया गया है।

यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान स्कूल संचालकों को समझाईश दी गई कि सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए स्कूल वाहनों का संचालन करें एवं वाहन चालाकों को समझाईश दी गई कि यातायात नियमों का पालन करें एवं वाहन तेज गति से न चलाये एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलायें। उपरोक्त अभियान में रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी, यातायात प्रभारी जांजगीर एवयातायात स्टफ का सराहनीय योगदान रहा है