धोखाधड़ी करने वाले के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार : पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर की थी तीन लाख रुपये का ठगी, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.
June 29, 2024बिलासपुर पुलिस लगातार धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ़ कर रही है कड़ी कार्यवाही.
समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रकरण में प्रार्थी गनराज कुमार सूर्यवंशी ने दिनांक 21 जनवरी 2021 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 01.प्रेम खरे पिता राधेश्याम खरे उम्र 35 साल, 02. बृजेश गुप्ता पिता प्रीतम गुप्ता उम्र 32 साल साकिनान सीपत थाना सीपत जिला बिलासपुर के द्वारा प्रार्थी को पुलिस विभाग में नौकरी लगवा दूंगा कहकर दिनांक 16 मई 2018 को 03 लाख रुपये का ठगी किया गया था। जॉइनिंग लेटर नहीं मिलने से और न ही पैसा वापस किये जाने से प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
विवेचना के दौरान दिनांक 13 फरवरी 2021 को प्रेम खरे पिता राधेश्याम खरे उम्र 35 साल साकिन सीपत थाना सीपत को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। आरोपी बृजेश गुप्ता घटना दिनांक से फरार था, जिसकी थाना सीपत एवं थाना कोटा पुलिस टीम के द्वारा लगातार पतासाजी किया जा रहा था। फरार आरोपी को पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27 जून 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल, उपनिरीक्षक ओंकारधर दीवान, आरक्षक चंदन मानिकपुरी का सराहनीय योगदान है।