आम जनता को धारदार खुखरी (चाकू) दिखाकर भयाक्रान्त करने वाले आरोपी के विरूद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार : आरोपी कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में, प्रकरण दर्ज कर की गई आर्म्स एक्ट की कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27 जून 2024 को अटल आवास पुराना हाईकोर्ट के पीछे डिपरापारा में एक व्यक्ति खुखरी (चाकू) लहराकर आम-जनता को डरा-धमका कर भय उत्पन्न करने का प्रयास करने की जानकारी मिलने पर थाना सिटी कोतवाली टीम द्वारा मौके पर जाकर पुछताछ किया गया। जहाँ एक व्यक्ति खुखरी (चाकू) लहराते दिखा, घटना की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री राजेश अग्रवाल (भा.पु.से) को दी गई, जिनके द्वारा मामले में तत्काल कार्यवाही करने व आरोपी को पकडने के निर्देश दिये गये।

जिस पर थाना सिटी कोतवाली द्वारा मौके पर आम जनता को भयाक्रान्त करने व लापरवाहीपुर्वक खुखरी (चाकू) घुमाते पाये जाने पर पुछताछ किया गया। जिसने अपना नाम ताउ उर्फ तिलक जायसवाल बताया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से तत्काल मौके पर हिरासत में लेकर सावधानी पुर्वक 13.06 ईंच लंबा धारदार खुखरी (चाकू) बरामद कर थाना लाया गया। थाना सिटी कोतवाली में आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार, निरीक्षक श्री एस.आर.साहू थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, सहायक निरीक्षक गजेन्द्र र्मा व अन्य पुलिस स्टफ की पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सराहना की गई एवं उचित पुरस्कार की घोषणा की गई है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!