जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी

June 30, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, बलौदाबाजार-भाटापारा : दिनांक 10.06.2024 को बलौदाबाजार में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों द्वारा आक्रोशित होकर पुलिस बल के साथ झूमाझपटी, पत्थर बाजी, मारपीट करते हुए संयुक्त कार्यालय परिसर एवं वहां खडी वाहनों में भी तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दिया गया। धरना प्रदर्शन का आयोजन करने वाले तथा इस दौरान बलवा तोड़फोड़ एवं आगजनी करने वाले आरोपियों एवं उपद्रवी तत्वों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की अलग-अलग टीमों का निर्माण कर संभावित स्थलों में लगातार दबिश दिया जा रहा है। प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पहचान कार्यवाही करते हुए सरगर्मी से पता तलाश जारी है।

इसी क्रम में पुलिस द्वारा धरना प्रदर्शन का आयोजन करने एवं इस दौरान उद्दंड उपद्रव करने वाले लोगों का चिन्हांन कर उनकी गिरफ्तारी को प्राथमिकता के आधार पर लिया गया है, जिसके तहत पुलिस द्वारा दिनांक 27.06.2024 को प्रकरण में शामिल 03 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी में छ.ग. में भीम आर्मी का प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश कुमार कठौतिया एवं प्रदेश महा सचिव रामस्वरूप महिलांगे शामिल है। कि आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण में दिनांक 28.06.2024 तक की स्थिति में बलौदाबाजार में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले कुल 151 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

आरोपियों के नाम

1. रामस्वरूप महिलांगे उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सरसकेला थाना डभरा जिला शक्ति भीम आर्मी प्रदेश महासचिव

2. दिनेश कुमार कठौतिया उम्र 33 वर्ष निवासी भाटापारा थाना कोसीर जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ भीम आर्मी प्रदेश उपाध्यक्ष

3. विजय सोनवानी उम्र 34 साल निवासी वार्ड क्र. 14 भटगांव जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भीम आर्मी