सीमा वर्मा एवं पंकज गुप्ता के द्वारा बच्चों के बीच कराया गया खेलकूद प्रतियोगिता, पुरस्कार स्वरूप स्टेशनरी का सामान प्रदान किया गया

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

बिलासपुर, एक रूपया मुहिम की संचालिका सुश्री सीमा वर्मा  के द्वारा लगातार बच्चो को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का अथक प्रयास किया जा रहा है एवम  सत्यम योग मंगला पंकज गुप्ता के द्वारा बीच बीच में योग क्लास एवम तालापारा बिलासपुर में लगातार विगत वर्षो से फ्री ट्यूशन क्लास सीमा वर्मा के द्वारा चलाया जा रहा है जिसमे बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्रॉइंग प्रतियोगिता आदि लगातार विगत वर्षो से कराया जा रहा इसी क्रम में आज  बच्चो के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 60 बच्चों ने  अलग अलग प्रकार के दौड़ रस्सी दौड़, नीबू दौड़ ,कुर्सी दौड़ , बोरा दौड़, लंगड़ी दौड़, कॉपी दौड़ के साथ मेंढक दौड़ में भाग लिया , बच्चों को पुरस्कार स्वरूप स्टेशनरी का सामान प्रदान किया गया.

सीमा वर्मा के द्वारा बच्चो को गुड टच बैड टच, बाल विवाह,बाल मजदूरी,भीक्षा वृत्ति,पोक्सो एक्ट,की जानकारी दी गई साथ में सीमा ने बच्चो को स्टेशनरी का सामान बांटा जिससे बच्चे शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़े रहे,इस प्रकार की खेल प्रतियोगिता,ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन 4सालों से लगातार सीमा के द्वारा निस्वार्थ भाव से कराया जाता रहा है ताकि भावी पीढ़ी जागरूक हो

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!