मनोरा में मनाया गया विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव : जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत मुख्य अतिथि के रूप में हुई शामिल

मनोरा में मनाया गया विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव : जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत मुख्य अतिथि के रूप में हुई शामिल

July 3, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत की उपस्थिति में मनोरा में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मनोरा के सभाकक्ष में आयोजित की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व बी.डी.सी. श्रीमती सुषमा सिंह,  बी.डी.सी. कुशराम भगत, शिवनंदन भगत, भजुनन्दन, रामदास यादव उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती शांति भगत एवं विशिष्ट अतिथियों ने  शासकीय हिंदी माध्यम स्कूल प्राथमिक शाला काँटाबेल, माध्यमिक शाला मनोरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मनोरा एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मनोरा के  कक्षा 1ली, कक्षा 6 वी, कक्षा 9 वी तथा 11 वी के नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया और नव प्रवेशी बच्चों को मिठाई खिलाकर उक्त कक्षाओं में प्रवेश दिलाते हुए गणवेश तथा पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सेजेस मनोरा एवं माध्यमिक शाला मनोरा के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत ने अपने उदबोधन में कहा कि शिक्षा से ही हम अपने जीवन को सफल बना सकते है। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। सभी बच्चों को नियमित रुप से विद्यालय आने के लिए प्रेरित किये। विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुषमा सिंह पूर्व जनपद सदस्य ने भी अपने उदबोधन में बच्चों को मन लगाकर पढ़ने के लिए कहा एवं कुशराम भगत जनपद पंचायत सदस्य मनोरा ने भी बच्चों को शिक्षा के महत्व को बताते हुए बच्चों को नियमित विद्यालय आने एवं मन लगाकर पढ़ने के लिए अपील किया। कार्यक्रम के उदबोधन में विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोरा संजय कुमार पटेल ने द्वारा स्वागत उदबोधन के साथ उपस्थित सभी अतिथियों, कर्मचारियों एवं बच्चों को कार्यक्रम के उद्देश्य से परिचित कराते हुए शिक्षा के महत्व को सारगर्भित ढंग से बताया ।