मोटर साइकिल पर गांजा तस्करी करते मध्य प्रदेश के दो गांजा तस्करों को पुसौर पुलिस ने किया गिरफ्तार…. आरोपियों पर की गई एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही….!

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर सीमावर्ती राज्य उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित बंजारे द्वारा क्षेत्र में मुखबिर सक्रिय कर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में कल दिनांक 02 जुलाई 2024 के दोपहर थाना प्रभारी पुसौर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक एमपी नंबर की मोटर साइकिल पर दो लड़के उड़ीसा से गांजा लेकर मंडला, एमपी जाने निकले हैं।

थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को मुखबीर की सूचना से अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर कार्यवाही के लिए नाकेबंदी पॉइंट लगाया गया। इसी दरमियान नवापारा चौक में नाकेबंदी कर रही पुसौर पुलिस टीम द्वारा लारा की ओर से आ रही एमपी पासिंग मोटर साइकिल यामहा R15 नंबर MP 09-QP-2184 को रोका गया, जिसमें दो युवक बैठे हुए थे। मोटर साइकिल सवार ने अपना नाम प्रिंस कुमार साहू तथा पीछे बैठा युवक अपना नाम नितेश कुमार मिश्रा दोनों निवासी ग्राम कहका थाना निबास जिला मंडला (मध्य प्रदेश) के रहने वाले बताये।

दोनों युवकों को नाकाबंदी के कारणों से अवगत कराते हुए विधिवत उनकी तलाशी ली गई। पीछे बैठे युवक निलेश कुमार मिश्रा के कब्जे में रखे थैला के भीतर 03 प्लास्टिक की पन्नी में मादक पदार्थ गांजा पाया गया, जिसका वजन करने पर कुल 2 किलो 580 ग्राम पाया गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर अवैध बिक्री के लिए उड़ीसा से गांजा लेकर अपने गांव जाना बताये  आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ गाँजा 2 किलो 580 ग्राम कीमत ₹25,000 मोटर साइकिल यामहा R15 नंबर MP 09-QP-2184 (₹80,000) तथा दोनों आरोपियों के 02 नग मोबाइल (₹15,000) कुल जुमला ₹1,20,000 की जप्ती कर थाना पुसौर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 157/2024 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!