जशपुर जिले में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण कार्यक्रम प्रारंभ, जशपुर विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल जुरतेला की कुमारी अलका ने लगवाया टीका अलका ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिया धन्यवाद

January 3, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरा,

जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में आज जिले में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया। जशपुर बीईओ श्री एम.जेड्यू. सिद्दीकी ने बताया कि इसी कड़ी में आज शासकीय हाई स्कूल जुरतेला में भी पात्र बच्चों के लिए टीकाकरण शिविर आयोजित की गई। उक्त शिविर में जुरतेला में उपस्थित सभी पात्र बच्चों को टीका लगाया गया।  आज टीकाकरण के  प्रथम दिन जशपुर विकासखंड के हाई स्कूल जुरतेला की छात्रा ने कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया और कोविड टीकाकरण के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया।

टीकाकरण का हिस्सा बनी छात्रा कुमारी अलका ने कोविड वैक्सीन का टीका लगवाते हुए कहा कि उन्हें टीका लगाने के उपरंात किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में सभी पात्र लोगों ने टीका लगवा लिया है। अलका ने जिले के सभी पात्र स्कूली बच्चों को टीका लगवाने की अपील की।