जशपुर कलेक्टर ने शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण हेतु लगाए गए शिविर का किया निरीक्षणए जिले में लगभग 52 हजार बच्चों को टीकाकरण करने का रखा गया है लक्ष्य

January 3, 2022 Off By Samdarshi News

शिविर में स्वास्थ्य सुविधाओं को अवलोकन करते हुए सभी व्यवस्था सुनिश्चित रखने केे दिए निर्देश

पात्र सभी बच्चों का अनिवार्य रूप से लगवाए टीका – कलेक्टर श्री अग्रवाल

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने आज जिले में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण के लिए जशपुर नगरीय क्षेत्र के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लगाए गए टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग सहित विद्यालय के समस्त स्टाॅफ उपस्थित थे। जिले में लगभग 52 हजार बच्चों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने विद्यालय में 15 से 18 आयु वर्ग बच्चों की संख्या एवं टीकाकरण के लिए किए गए पंजीयन की भी जानकारी ली। उन्होंने पात्र सभी बच्चों का अनिवार्य रूप से कोविड का टीका लगवाने की बात कही। साथ ही बच्चों के टीकाकरण के लिए शिविर मे आवश्यक व्यवस्था का अवलोकन करते हुए सभी सुविधाएं सुनिश्चित रखने के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।