शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने देर रात पुलिस अधीक्षक सरगुजा निकले शहर की सड़कों पर, पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में पुलिस टीम ने किया कॉम्बिग गस्त
July 3, 2024शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस टीम द्वारा पैदल गस्त कर आमनागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने चलाया गया अभियान
राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में लगभग 50 से अधिक पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों द्वारा देर रात तक जारी रखा गया सघन सुरक्षा जांच
देर रात तक बेवजह घूम रहे युवकों को कॉम्बिग गस्त के दौरान पुलिस टीम द्वारा दी गई कड़ी समझाईश, संदिग्ध युवकों की कई कड़ी पूछताछ
पुलिस टीम द्वारा अभियान के तहत गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश की चेकिंग कर असामाजिक तत्वों को दी गयी सख्त चेतावनी
समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास’ के तहत जिले में सख्त क़ानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु देर रात पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल ने स्वयं शहर की सड़कों पर निकलकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को कॉम्बिग गस्त कर असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही करने एवं निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाश की चेकिंग करने सहित देर रात तक बेवजह घूम रहे युवको को कड़ी समझाईश देने के दिशा निर्देश दिए गए थे।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा थाना कोतवाली पहुंचकर पुलिस टीम को ब्रीफ किया गया साथ ही पुलिस टीम को देर रात तक खुले हुए दुकानों को बंद करवाकर संचालको को कड़ी चेतावनी देने के दिशा निर्देश दिए गए, पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा स्वयं शहर के प्रमुख चौक चौराहो सहित थाना चौक, महामाया चौक, संगम चौक, विजय मार्ग, जोड़ा पीपल रोड़, घड़ी चौक, शंकरघाट, लरंगसाय चौक, खरसिया नाका, बस स्टैंड का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
कॉम्बिग गस्त के दौरान राजपत्रित पुलिस अधिकारियो के नेतृत्व में 50 से अधिक पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा शहर के संवेदनशील क्षेत्रों मे कॉम्बिग गस्त कर आमनागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने हेतु असामाजिक तत्वों पर सख़्ती से कार्यवाही की गई, पुलिस टीम द्वारा अभियान के तहत गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश की चेकिंग की गई एवं निगारानी गुंडा बदमाशों को किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल होना पाये जाने ओर सख़्ती से कार्यवाही किये जाने की सख्त चेतावनी दी गई।
पुलिस टीम द्वारा देर रात तक खुले हुए दुकानों के संचालको को कड़ी समझाईस देते हुए समय पर दुकान बंद करने की समझाईश दी गई, साथ ही देर रात तक अकारण घूम रहे आसामजिक तत्वों से भी सघन पूछताछ कर कड़ी चेतावनी दी गई, कॉम्बिग गस्त के दौरान चौक चौराहो में पुलिस टीम द्वारा दोपहिया वाहन एवं चारपाहिया वाहनों की सघन चेकिंग की गई, वाहन चालकों से देर रात चलने का कारण पूछताछ करते हुए वाहनों की जांच की गई, वाहन चालकों द्वारा मोटरव्हीकल एक्ट के नियमों की अवहेलना करने पर वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही भी की गई हैं।
कॉम्बिग गस्त के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों, नगर पुलिस अधीक्षक रोहित शाह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमित पटेल, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।