थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा मोटर साइकिल चोरी करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार, न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए की गई जेल भेजने की प्रक्रिया.
July 5, 2024आरोपी द्वारा लटुवा रोड बलौदाबाजार से मोटर साइकिल चुराकर ग्राम रामपुर स्थित अपने घर में रखा गया था छिपाकर.
आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 430/2024 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध.
आरोपी से चोरी की मोटरसाइकिल क्रमांक CG22 S5171 किया गया बरामद.
समदर्शी न्यूज़ – बलौदाबाजार-भाटापारा | प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दिनांक 28 जून 2024 को शाम करीबन 05:00 बजे अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 22 S 5171 को अपने टेंट हाउस दुकान के सामने लटुवा रोड बलौदाबाजार में खड़ी किया था। करीबन 05:10 बजे अपने टेंट हाउस के सामने पहुंचकर देखा तो गाड़ी वहां पर नहीं थी, किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरी पुरानी उपयोग में आ रही मोटर सायकल कीमत करीबन ₹20,000 को चोरी कर ले गया है, आसपास पता तलाश किया गया, कोई पता नहीं चला। जिसकी रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 430/2024 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान चोरी गई मोटर सायकल एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी करने पर पता चला कि ग्राम रामपुर का एक व्यक्ति एक मोटर सायकल को अपने घर में छिपा कर रखा है, जिसकी सूचना पर ग्राम रामपुर आकर आरोपी लीलेश्वर से पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा मोटर सायकल चोरी कर अपने घर में छिपाकर रखना बताया गया। आरोपी से चोरी की मोटर सायकल बरामद की गई है। आरोपी लीलेश्वर उम्र वर्ष निवासी ग्राम रामपुर चौकी करहीबाजार को आज दिनांक 04 जुलाई 2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।