अवैध महुआ शराब के मामलो में लगातार कार्यवाही जारी, कुल 07 प्रकरण में 26.5 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त कर 7 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

थाना कोतवाली, थाना गांधीनगर थाना मणीपुर, थाना दरिमा एवं थाना उदयपुर द्वारा अभियान चलाकर आबकारी एक्ट के तहत कुल 07 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से जप्त महुआ शराब की कुल अनुमानित कीमत लगभग 2650/- रुपये एवं 200/- रुपये बिक्री रकम किया गया बरामद

सर्वधिक जप्ती के मामले में थाना गांधीनगर के 01 प्रकरण मे 10 लीटर महुआ शराब आरोपी के कब्जे से किया गया हैं बरामद

समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर । सरगुजा पुलिस द्वारा अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत नशीले पदार्थो की खरीद बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण किये जाने हेतु नशीले पदार्थो की खरीद फरोख्त में शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम में जिले में पुलिस टीम द्वारा आबकारी एक्ट का अभियान चलाकर अवैध महुआ शराब की बिक्री करने वालो के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही की गई, अभियान के तहत कुल आबकारी एक्ट के तहत कुल 07 प्रकरण दर्ज किया गया हैं।

अभियान के तहत थाना गांधीनगर अंतर्गत आरोपी इब्राहम केरकेट्टा उम्र 29 वर्ष साकिन बिशुनपुर गोरसीडबरा थाना गांधीनगर के कब्जे से 10 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 1000/- रुपये जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।

थाना कोतवाली के पहले प्रकरण में आरोपी बबिता सारथी उम्र 29 वर्ष साकिन सत्तीपारा थाना अम्बिकापुर के कब्जे से 02 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 200/- रुपये जप्त किया गया हैं, थाना कोतवाली के दूसरे प्रकरण में आरोपिया रचना कश्यप उम्र 35 वर्ष साकिन मायापुर अम्बिकापुर के कब्जे से 02 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 200 रुपये जप्त किया गया हैं, थाना कोतवाली के तीसरे प्रकरण में आरोपी परमेश्वर किसपोट्टा उम्र 27 वर्ष खैरबार थाना अम्बिकापुर के कब्जे से 03 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 300 रुपये जप्त किया गया हैं।  

थाना मणीपुर अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा आरोपी तेजस तिर्की उम्र 32 वर्ष साकिन उदयपुर ढाब थाना मणीपुर के कब्जे से 3.5 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 350 रुपये एवं 100 रुपये बिक्री रकम जप्त किया गया हैं, थाना उदयपुर के प्रकरण में आरोपी तेलकुंवर उम्र 34 वर्ष साकिन पलका कोटमिहापारा थाना उदयपुर के कब्जे से 03 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 300 रुपये जप्त किया गया है, थाना दरिमा अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा आरोपिया ज्योति बेक उम्र 40 वर्ष वर्ष साकिन सखोली नवापारा दरिमा के कब्जे से 03 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 300 रुपये एवं बिक्री रकम 100/- रुपये जप्त किया गया हैं, पुलिस टीम द्वारा अभियान अंतर्गत कुल 07 मामलो में 26.5 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 2650/- रुपये एवं 200/- रुपये नगद बरामद किया गया, सभी मामलो में थानो द्वारा आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में उपरोक्त थाने से सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, के. के. यादव, महेन्द्र सिंह,प्रधान आरक्षक पन्नालाल, सरजू राम राजवाड़े, रजनीकांत मिश्रा, महिला आरक्षक ज्योति, प्रियंका तिर्की, आरक्षक संजय केरकेट्टा, विजय पैकरा, राजनाथ राम शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!