ट्रांसजेंडेर पर हमला : दांत से काट कर पहुंचाई गंभीर चोट, मामला हुआ दर्ज, पुलिस ने गिरफ्तार कर की कार्यवाही…. जानें पूरा मामला

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर । सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम के मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी सबनम टोप्पो साकिन सोनतराई थाना सीतापुर हाल मुकाम जरहागढ़ अम्बिकापुर दिनांक 06/07/24 को थाना कोतवाली अम्बिकापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थी तृतीय समुदाय से हैं एवं भिक्षावृति कर अपना जीवन यापन करती हैं कि घटना दिनांक 06/07/24 को प्रार्थी बस स्टैंड में लोगों से भिक्षा मांग रही थी, इसी दौरान एक व्यक्ति से भिक्षा मांगने पर उक्त व्यक्ति प्रार्थी को उल्टा सीधा बोलकर प्रार्थी का गला पकड़कर प्रार्थी के होंठ को अपने दांत से काट कर गंभीर चोट कारित कर दिया हैं। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 445/24 धारा 118(2) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान पुलिस टीम द्वारा आरोपी को तत्काल मौक़े से पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम रामशुभक उम्र 30 वर्ष साकिन जनकपुर करमडीहा थाना रघुनाथनगर बलरामपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया,आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक दुबे, प्रधान आरक्षक सियाराम मरावी, आरक्षक मंटू गुप्ता, शिवमंगल सिंह शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!