ज्वेलर्स दुकान में ग्राहक बन कर चोरी करने वाली दो महिला आरोपी गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

आरोपियों के कब्जे से चोरी किए हुये एक जोड़ी पायल चार जोड़ी बिछिया किमती 13000 रू किया गया बरामद

आरोपियों के विरूध्द नवीन कानून भारतीय न्याय संहिता  BNS की धारा 305 (ए) के अंतर्गत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चांपा । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी महादेव माली निवासी बलोदा सोनार पारा थाना बलौदा जिला जांजगीर चाम्पा के ज्वेलर दुकान में दिनांक 07.07.2024 के लगभग 11:30 बजे दो महिलायें ज्वेलरी खरीदने आई थी। चांदी के पायल, बिछिया देखने लगी देखने के पश्चात पसंद नहीं आया बोल कर वापस जा रही थी तभी प्रार्थी को शक हुआ तो वह अपना दिखाये हुए पायल, बिछिया को चेक किया तो कुछ पागल बिछिया कम लगा तो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया तो दोनों महिलायों के द्वारा 01 नग चांदी का पागल, 04 जोडी चांदी का बिछिया जुमला किमती लगभग 13,000/₹ को चोरी कर अपने पास रख लिए थे प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ज्वेलर्स दुकान की चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में आरोपियों की पातासाजी एवं चोरी गए जेवर की बरामदगी हेतु तत्काल थाना स्तर से टीम गठित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में थाना बलौदा द्वारा आरोपियों का पता तलास करते हुए विवेचना क्रम में ज्वेलर्स दुकान में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पतासाजी की जाकर (01) माया चौहान  (02.) पुनिता चौहान दोनो निवासी घुटकु थाना कोनी को पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर चोरी के संबंध में पुछताछ किया गया।  अपने अपने मेमोरेण्डम कथन में चोरी करना स्वीकार करना तथा अपने अपने पास छिपाकर रखना बताये, आरोपियों के मेमोरंडम कथन के आधार पर कब्जे से चोरी हुये संपत्ति को गवाहों के समक्ष बरामद किया गया।

विवेचना दौरान आरोपी  (01) माया चौहान पति राजेश चौहान उम्र 25 वर्ष (02.) पुनिता चौहान पति स्व. सरवन चौहान उम्र 35 वर्ष निवासी घुटकु थाना कोनी जिला बिलासपुर को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 07.07.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक कुमार वैष्णव, थाना प्रभारी बलौदा, एएसआई प्रतिभा राठौर, प्र०आर० गजाधर पाटनवार, आर० हेमंत साहू का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!