पुलिस परिवार कल्याण चिकित्सालय : पुलिस लाईंस स्थित रक्षित केंद्र में हुआ पुनः प्रारंभ, बिलासपुर ज़िले के प्रमुख डॉक्टर देंगे इसमें अपनी सेवा.

पुलिस परिवार कल्याण चिकित्सालय : पुलिस लाईंस स्थित रक्षित केंद्र में हुआ पुनः प्रारंभ, बिलासपुर ज़िले के प्रमुख डॉक्टर देंगे इसमें अपनी सेवा.

July 8, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर | आज 8 जुलाई 2024 को बिलासपुर कलेक्टर श्री अवनीश शरण और पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह की गरिमामय उपस्थिति में पुलिस परिवार कल्याण चिकित्सालय पुनः प्रारंभ हुआ.

पुलिस कल्याण चिकित्सालय में अब रोस्टर सिस्टम के हिसाब से ज़िले के प्रमुख डॉक्टर अपनी सेवा देंगे. डॉक्टर के रोस्टर के हिसाब से डॉ. प्रशांत गुप्ता, चिकित्सा अधिकारी, सोमवार को प्रातः 10 से 12 बजे, डॉ ममता सलूजा, चिकित्सा अधिकारी, मंगलवार को प्रातः 1000 से 1200 बजे, डॉ अनिल गुप्ता, भेषज विशेषज्ञ, बुधवार को प्रातः 1000 से 1200 बजे, डॉ अकांशा सिंह, चिकित्सा अधिकारी, गुरुवार को प्रातः 1000 से 1200 बजे, डॉ कतलम सिंह ध्रुव, शिशुरोग विशेषज्ञ, शुक्रवार को प्रातः 1000 से 1200 बजे, डॉ अनिल गुप्ता, भेषज विशेषज्ञ, शनिवार को प्रातः 1000 से 1200 बजे, पुलिस लाईनस स्थित पुलिस परिवार कल्याण चिकित्सालय में उपलब्ध रहेंगे।

डॉक्टर द्वारा निःशुल्क OPD के साथ साथ निःशुल्क बेसिक टेस्ट जैसे सुगर, बीपी, लिपिड टेस्ट, यूरिन टेस्ट एवं अन्य बेसिक रक्त जाँच भी निःशुल्क रहेगी। इसके साथ साथ दवाई का भी वितरण मरीजों को निःशुल्क किया जाएगा। भविष्य में इस चिकित्साल्य को और विस्तार करने की भी रूप रेखा तैयार की गई है। इसमें जल्द ही उक्त सुविधाओं के साथ साथ डेंटल सर्जन (डेंटिस्ट) भी उपलब्ध किया जाएगा, एक्स रे मशीन और एडवांस्ड टेस्ट भी प्रारंभ किया जाएगा।

उक्त सुविधा सिर्फ़ पुलिस परिवार तक सीमित ना रहकर अब ज़िला होमगार्ड और CAF भी इससे लाभान्वित होंगे।