जशपुर जिले में मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही का अभियान : एक दिन मे 97 वाहन चालकों के विरूद्ध हुई चालानी कार्यवाही ; नाबालिग वाहन चालक, लापरवाह वाहन चालक, तीन सवारी एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध लगातार की जा रही वैधानिक कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

जिले के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्र में तीन सवारी, तेज गति,  शराब पीकर एवम लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वालो के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई,

जिले में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कुल 97 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुये कुल 29,700 रू. समन शुल्क वसूल की गई

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

दिनांक 05.07.2022 को जिला जशपुर के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्र में नाकाबंदी कर तेज गति, लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही गई, साथ ही अपूर्ण दस्तावेज एवं दो पहिया वाहन में तीन सवारी पाये जाने पर चालानी कार्यवाही किया गया।

जशपुर शहर में एम.व्ही. एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुये यातायात शाखा द्वारा 04 प्रकरण में 1200 रू., थाना सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा 05 प्रकरण में 1500 रू., चौकी लोदाम द्वारा 19 प्रकरण में 5700 रू., चौकी मनोरा द्वारा 03 प्रकरण में 900 रू. थाना आस्ता द्वारा 01 प्रकरण में 300 रू. चौकी पण्डरापाठ द्वारा 04 प्रकरण में 1200 रू., थाना नारायणपुर द्वारा 05 प्रकरण में 1500 रू., थाना सन्ना द्वारा 03 प्रकरण में 900 रू., थाना कुनकुरी द्वारा 12 प्रकरण में 4200 रू., थाना कांसाबेल द्वारा 05 प्रकरण में 1500 रू., चौकी दोकड़ा द्वारा 04 प्रकरण में 1200 रू., थाना पत्थलगांव द्वारा 10 प्रकरण में 2400 रू., थाना फरसाबहार द्वारा 02 प्रकरण में 600 रू., थाना बागबहार द्वारा 10 प्रकरण में 3600 रू., चौकी कोतबा द्वारा 05 प्रकरण में 1500 रू. एवं थाना तुमला द्वारा 05 प्रकरण में 1500 रू. कुल 29700 रू. शमन शुल्क वसूल किया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!