जशपुर कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली बैठक : लंबित राजस्व प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के दिए निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर 09 जुलाई 2024/ कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली। बैठक में अविवादित बंटवारा, नामांतरण और सीमांकन, डायवर्सन, नक्शा बटांकन, भू अर्जन, पीड़ित क्षतिपूर्ति, आरबीसी 6- 4 सहित अन्य लंबित राजस्व प्रकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त की और लंबित राजस्व प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कार्यों में प्रगति लाने के लिए पटवारी को लक्ष्य निर्धारित कर लंबित प्रकरणों को समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र तथा स्कूलों का समय-समय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कानून व्यवस्था के प्रति हमेशा अलर्ट रहकर सूचना तंत्र मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कैलेंडर बनाने कहा। बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, सर्व एसडीएम सहित राजस्व विभाग की कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!