आवागमन को सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु निर्माणाधीन सड़क में पानी डालकर रोलिंग का कार्य कराया जा रहा

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, परियोजना क्रियान्वयन इकाई क्र.-01 जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत पैकेज क्रमांक सीजी 07-101 की सड़क टी-09 से पाकरटोली से जशपुर, लम्बाई 8.53 कि.मी. की स्वीकृति वर्ष 2020-21 में हुई है। इस सड़क में पूर्व निर्मित सड़क की चौड़ाई 3.75 मी. थी जिसमंे जीएसबी, डब्ल्यूबीएमे बाद डामरीकरण का कार्य किया गया था। पीएमजीएसवाई-03 योजना के अंतर्गत इस सड़क की चौड़ाई 3.75 मी. से बढ़ा कर 5.50 मी. किया जाना है।

सड़क के चौड़ीकरण कार्य के लिए पूर्व में जीएसबी मुरूम का कार्य किया जा चुका है, इस सड़क में पूर्व मे ंनिर्मित डामरीकरण परत को उखाड़ कर डब्ल्यूएमएम गिट्टी का कार्य किया जाना है। चंूकि पूर्व में सड़क की चौड़ाई कम थी तथा उसे इस योजनान्तर्गत बढ़ाया जाना है इसलिए निर्माण कार्य प्रगति पर होने के कारण लोगों के आवागमन को सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु निर्माणाधीन सड़क में पानी डालकर रोलिंग का कार्य कराया जा रहा है एवं डब्ल्यूएमएम गिट्टी का कार्य भी प्रगति पर है। 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!