चोरी के मामले में पुलिस को मिली सफलता : एक आरोपी किया गया गिरफ्तार, फरार आरोपी की पता तलाश जारी

Advertisements
Advertisements

थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड, एक नग मोबाइल, 500/- रुपये नगद किया गया बरामद

समदर्शी न्यूज़ अम्बिकापुर, 10 जुलाई 2024 । सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं। इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी नथुनिया लाल साकिन लक्ष्मीपुर मठपारा थाना मणीपुर द्वारा दिनांक 09/07/24 को थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 07/07/24 को प्रार्थी अपने घर में परिवार के साथ खाना पीना खाकर सोया था, कि देर रात आंगन तरफ से आवाज़ आने पर प्रार्थी एवं उसकी पत्नी जाकर देखे तो घर के मुख्य दरवाजा का सिटकिनी खुला हुआ था और घर में एक कमरे का सामान अस्त व्यस्त था।

प्रार्थी द्वारा अंदर जाकर देखने पर पता चला कि रूम में रखे 02 नग मोबाइल एवं 4000/- रुपये नगद  कोई अज्ञात व्यक्तियों चोरी कर ले गया हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना मणीपुर में अपराध क्रमांक 238/24 धारा 331(4), 305 (ए) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के संदेही का पता तलाश किया जा रहा था। पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के संदेही को पकड़कर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपना नाम बिकेश उर्फ़ रितेश साहू उम्र 21 वर्ष साकिन दर्रीपारा थाना मणीपुर द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर प्रार्थी के मकान से चोरी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया एवं चोरी कि रकम में से 500/- रुपये एवं 01 नग चोरी किया गया मोबाइल अपने पास रखना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड, 01 नग मोबाइल एवं 500/- रुपये नगद बरामद किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना मणीपुर से उप निरीक्षक प्रेम सागर खुटिया, सहायक उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, आरक्षक अतुल शर्मा, उमाशंकर साहू, बृजेश राय, सरोज टोप्पो सैनिक  मिथलेश दुबे शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!