JASHPUR : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुनकुरी में सिजेरियन डिलीवरी का शुभारंभ
July 11, 2024समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 11 जुलाई 2024/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जशपुर के संयुक्त प्रयास एवं निर्देशानुसार 10 जुलाई 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुनकुरी में सिजेरियन ऑपरेशन से प्रसव की शुरूआत किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय जशपुर के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0 किशोर कुमार चौहान एवं एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. संदीप कुमार भगत के नेतृत्व में उनकी टीम एवं कुनकुरी के टीम द्वारा प्रथम सी-सेक्शन (सिजेरियन ऑपरेशन से प्रसव) से स्वस्थ शिशु (बालक वजन 3.1 किलोग्राम समय दोपहर 3ः47 बजे) को जन्म हुआ।
इससे जशपुर जिले के आदिवासी पहुंच विहीन क्षेत्र के लोगों को नजदीक में ऑपरेशन से प्रसव सुविधा मिलने लगा है जिससें आम जनता को सिजेरियन प्रसव हेतु प्राइवेट अस्पताल एवं जिले से बाहर नहीं जाना पडे़गा। चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाएं सिजेरियन ओ.टी. की व्यवस्था, प्रशिक्षित मावन संसाधन, जिला चिकित्सालय से स्त्रीरोग विशेषज्ञ, एनेस्थेसिया विशेषज्ञ, शिशुरोग विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे तथा ब्लड स्टोरेज की सुविधा है।
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल द्वारा स्वास्थ्य विभाग के टीम को इस सफल शुरूआत हेतु बधाई दिये है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.के इन्दवार ने बताया कि इस सुविधा का लाभ नजदीकी विकासखण्ड फरसाबहार, दुलदुला कांसाबेल, बगीचा के लोगों को मिलेगा एवं इसका प्रचार-प्रसार समस्त विकासखण्ड में किया जाना है तथा शासकीय अस्पताल में प्रसव कराने हेतु लोगों को प्रेरित करने का अपील किया गया है।