सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” : यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर लगातार सख़्ती के साथ की जा रही कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

गत माह जुन 2024 में यातयात नियमों की अवहेलना करने वाले कुल 2544 वाहन चालकों से कुल 18 लाख 22 हजार 900 रुपये समन शुल्क किये गए वसूल

सरगुजा पुलिस द्वारा आमनागरिकों में यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता लाने किया जा रहा समुचित प्रयास, ग्रामीण स्तर के साथ शहरी क्षेत्रों मे भी जनजागरूकता अभियान का लगातार किया जा रहा आयोजन

वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन में बात करने वाले वाहन चालकों, तीन सवारी वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, शराब का सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर एवं असंवैधानिक पार्किंग के मामलो में की गई लगातार कार्यवाही

सरगुजा पुलिस द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने हेतु यातायात के नियमों के प्रति लापरवाह वाहन चालकों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही जारी रखी जायगी

समदर्शी न्यूज़ अम्बिकापुर, 13 जुलाई 2024। सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत जिले की यातायात व्यवस्था को सुधारने एवं सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने लगातार सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं, यातायात के नियमों की अनदेखी से सड़क दुर्घटनाओं के मामले प्रकाश में आते हैं, जिन्हे रोकने पुलिस टीम द्वारा सतत जागरूकता अभियान चलाकर आमनागरिकों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा हैं, साथ ही यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर लगातार सख़्ती के कार्यवाही कर चालानी कार्यवाही की जा रही हैं।

सड़क दुर्घटनाओ के मामलो मे वाहन चालकों द्वारा शराब का सेवन कर वाहन चलाने के मामलो भी सामने आते हैं, ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाकर न्यायालयीन प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।

गत माह जुन 2024 में सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर अभियान चलाकर कार्यवाही की गई, कार्यवाही के दौरान कुल 2544 वाहन चालकों से कुल 18 लाख 22 हजार 900 रुपये की चालानी कार्यवाही की गई हैं, कार्यवाही में प्रमुख रूप से वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन का प्रयोग करने, तीन सवारी वाहन चलाये जाने, एवं असंवैधानिक पार्किंग पर चालानी कार्यवाही की गई हैं।

सरगुजा पुलिस द्वारा मॉडिफाइड साइलेंसर के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की गई हैं, सतत कार्यवाही से मॉडिफाइड साइलेंसर के कर्कस आवाज़ से आमनागरिकों को राहत मिली हैं, वर्तमान में भी मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त वाहनों पर पुलिस टीम द्वारा पैनी नजर रखकर कार्यवाही की जा रही हैं, भारी मालवाहक वाहनों के चालकों द्वारा अपने वाहनो को लापरवाही पूर्वक खतरनाक तरीके से खड़ा करने के मामलो में धारा 285 बी.एन.एस. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वाहन चालकों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किये जा रहे हैं, चारपाहिया वाहन चालकों द्वारा शहर की सड़कों पर असंवैधानिक पार्किंग किये जाने के मामलो में लगातार चालानी कार्यवाही की जा रही हैं।

सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती हैं कि आमनागरिक यातायात के नियमों के प्रति जागरूक रहे, यातायात के नियमों का पालन करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं के मामलो में कमी लायी जा सके, सरगुजा पुलिस द्वारा जारी सड़क सुरक्षा अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा मे सदैव तत्पर हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!