सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा गुम नाबालिग सहित महिला गुम इंसान को किया गया दस्तायाब, परिजनों को किया गया सुपुर्द.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ अंबिकापुर, 13 जुलाई 2024 | सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत आम नागरिकों के हित में लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में प्रार्थी थाना कमलेश्वरपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि घटना दिनांक 12 जुलाई 2024 को प्रार्थी की नाबालिग पुत्री पास के गाँव में कार्यक्रम में गई थी जो देर रात तक वापस नहीं आई एवं आस पास खोजने से नहीं मिल रही हैं। प्रार्थी के द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के नाबालिग बालिका को ले जाने की शंका पर मामले में थाना कमलेश्वरपुर में अपराध क्रमांक 38/24 धारा 363 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा गुम नाबालिग बालिका के मामले में संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए गुम नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर नाबालिग बालिका के परिजनों को सुपुर्द किया गया हैं। नाबालिग घर से जाने के बाद अपने अन्य परिजनों के पास थी, जिसे दस्तायाब किया गया हैं।

थाना उदयपुर के महिला गुम इंसान के मामले में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए प्रार्थी की सूचना पर थाना उदयपुर में गुम इंसान क्रमांक 26/24 कायम कर गुम महिला इंसान को सकुशल बरामद किया गया हैं, महिला दिमागी रूप से अस्वस्थ थी, जिन्हें दस्तायाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!