यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले कुल 59 वाहन चालकों से जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा कुल ₹28,500 समन शुल्क किया गया वसूल.
July 15, 2024शराब दुकान बलौदाबाजार के पास सड़क मार्ग में बेतरतीब वाहन खड़ा करने वाले चालकों पर की गई सख्त कार्यवाही.
वाहन चालकों द्वारा मौक़े पर वाहनों के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कुल 13 वाहन चालकों से ₹3900 समन शुल्क किया गया वसूल.
हेलमेट धारण नहीं किये वाहन चलाने वाले कुल 09 वाहन चालकों से ₹4500 समन शुल्क किया गया वसूल.
दोपहिया वाहन में तीन सवारी चलने के मामलों में कुल 12 वाहन चालकों से ₹3600 समन शुल्क किया गया वसूल.
नो पार्किंग में वाहन खड़ी करने वाले कुल 12 वाहन चालकों से ₹3600 समन शुल्क किया गया वसूल.
चार पहिया वाहन में बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने वाले 07 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर ₹3500 समन शुल्क किया गया वसूल.
समदर्शी न्यूज़ बलौदाबाजार-भाटापारा, 14 जुलाई 2024 | जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में दिनांक 13 जुलाई 2024 को यातायात पुलिस द्वारा शराब दुकान बलौदाबाजार के पास सड़क मार्ग में बेतरतीब वाहन खड़ा करने वाले तथा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान मौक़े पर वाहनों के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने, दोपहिया वाहन में तीन सवारी वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, बिना हेलमेट धारण कर, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वाले, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले सहित यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 59 वाहन चालकों से ₹25,500 समन शुल्क वसूल किया गया हैं।
कार्यवाही के दौरान नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वाले 12 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर ₹3600 समन शुल्क किया गया वसूल.
बिना हेलमेट धारण किये वाहन चलाने वाले कुल 09 वाहन चालकों से ₹4500 समन शुल्क किया गया वसूल.
दोपहिया वाहन में तीन सवारी चलने के मामलों में कुल 12 वाहन चालकों से ₹3600 समन शुल्क किया गया वसूल.
जांच के दौरान मौके पर कागजात पेश नहीं करने वाले 13 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर ₹3900 समन शुल्क किया गया वसूल.
चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले 07 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई कर ₹3500 समन शुल्क वसूल ।
यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले अन्य 06 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई कर ₹6400 समन शुल्क किया गया है वसूल.
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता एवं यातायात नियमों के पालन हेतु सख़्ती से लगातार कार्यवाही जा रही हैं। पुलिस आम नागरिकों से अपील करती हैं कि आम नागरिक यातायात के नियमों का पालन करें। पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर हैं।