नशे के विरूद्ध जशपुर पुलिस की कार्यवाही : मारूती कार से 117 नग प्रतिबंधित Codeine Phosphate Onerex Syrup जप्त, तस्कर शिवदत्त शर्मा कार को छोड़कर हुआ फरार, पतासाजी जारी… देखें video…
July 15, 2024आरोपी के विरूद्ध थाना पत्थलगांव में धारा 8, 21(सी) एन.डी.पी.एस. का अपराध दर्ज
समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 15 जुलाई 2024। पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को दिनांक 14.07.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि तमता निवासी शिवदत्त शर्मा अपने मारूती कार क्र. सी.जी. 12 डी 9356 में भारी मात्रा में नशीली प्रतिबंधित सिरप रखकर खपाने के उद्देष्य से तमता से डुमरबहार की ओर जा रहा है।
इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल एसडीओपी पत्थलगांव एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनित पाण्डेय के नेतृत्व में टीम गठित कर तमता के लिये रवाना किया गया, मुखबीर की सूचना अनुसार पुलिस द्वारा तमता पहाड़ के नीचे नाकाबंदी किया गया, वाहन स्वामी शिवदत्त शर्मा द्वारा पुलिस को देखकर अपने कार को तेजी से भगाते हुये रोड के पगडंड़ी रास्ते में चलाते हुये झाड़ी के पास खड़ी कर वहां से भाग गया।
पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर कार के सामने सीट में 01 नग वीवो मोबाईल एवं कार की डिक्की में 2 काले रंग का बैग मिला जिसमें कुल 117 नग Codeine phosphate onerex syrup मिलने पर कार सहित जप्त किया गया। वाहन मालिक के संबंध में सायबर सेल से पतासाजी करने पर उक्त कार का मालिक शिवदत्त शर्मा का होना पाया गया। प्रकरण के फरार आरोपी की पतासाजी जारी है।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं जप्ती कार्यवाही में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनित पाण्डेय, आर. 08 पदुम वर्मा, आर. 383 आषीशन प्रभात टोप्पो, आर. 558 तुलसी रात्रे, आर. 332 कमलेष्वर वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने जिला जशपुर के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को प्रतिबंधित सिरप तस्करी, शराब, जुआ, सट्टा, एवं अन्य अवैध गतिविधियों की शिकायत मिलने पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है, आप भी अवैध गतिविधियों की सूचना सीधे मुझे दे सकते हैं।