बिलासपुर जिले के महत्वपूर्ण समाचार संक्षेप में….

Advertisements
Advertisements

ऑक्सीजन सप्लायर प्लांट से अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु अधिकारी नियुक्त, डिप्टी कलेक्टर श्री द्विवेदी होंगे नोडल अधिकारी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

बिलासपुर, जिले के शासकीय एवं निजी अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की बढ़ती खपत एवं मांग को दृष्टिगत रखते हुए ऑक्सीजन सप्लायर प्लांट से अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु तहसीलदार, अतिरिक्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को नियुक्त किया गया है।

मेडिकल ऑक्सीजन सप्लायर बालाजी गैसेस सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र बिलासपुर के लिए तहसीलदार शशि भूषण सोनी, सतगुरू ऑक्सीजन सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र बिलासपुर के लिए गुरूदत्त पंचभये एवं ऋषि गैसेस तिफरा बिलासपुर के लिए आकाश गुप्ता को नियुक्त किया गया है।

नियुक्त अधिकारी, कोविड-19 हेतु अनुमति प्राप्त शासकीय अस्पतालों एवं निजी अस्पतालों हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर ऑक्सीजन प्लांट से अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन का स्टॉक, आपूर्ति एवं परिवहन सुनिश्चित करेंगे। सम्पूर्ण कार्य हेतु हरिओम द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर, जिला कार्यालय बिलासपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

पेंशन निराकरण सप्ताह का आयोजन 10 जनवरी से

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

बिलासपुर, बिलासपुर संभाग मुख्यालय कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन बिलासपुर में 10 जनवरी 2022 से 14 जनवरी 2022 तक कार्यालयीन समय में पेंशन निराकरण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिले अंतर्गत समस्त कार्यालय प्रमुख को निर्देशित किया जाता है कि आपके कार्यालय में लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण हेतु संबंधित शाखा लिपिक के साथ शिविर में प्राथमिकता से उपस्थित होकर लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण कराना सुनिश्चित करें तथा निराकरण होने के उपरांत इस कार्यालय को भी अवगत करायें।

त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021-22, लाईजनिंग आफिसर नियुक्त

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

बिलासपुर, त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021-22 के संचालन के लिए प्रेक्षक नियुक्ति किये जाने के उपरांत जिले में नियुक्त प्रेक्षक को आवश्यक जानकारी व सुविधाएं प्रदान करने हेतु जनपद पंचायत बिल्हा, मस्तूरी, कोटा, तखतपुर के लिए सामान्य प्रेक्षक श्री संयुक्त कलेक्टर जांजगीर-चांपा श्री भास्कर सिंह मरकाम एवं उप अभियंता कार्यालय कार्यपालन अभियंता ग्रामीण विकास विभाग जितेन्द्र शर्मा मो नं 87702-99334 को लाईजनिंग आफिसर नियुक्त किया गया है। 

लुई ब्रेल की 213वीं जयंती पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

बिलासपुर, शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय तिफरा बिलासपुर मे ब्रेल लिपि के अविष्कारक लुई ब्रेल की 213वीं जयंती 04 जनवरी 2022 को संयुक्त संचालक समाज कल्याण श्री एचखलखो की उपस्थिति में हर्षो उल्लास से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ लुई ब्रेल एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण से किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के दिव्यांग छात्र-छात्राओं के द्वारा लुई ब्रेल के जीवन पर आधारित गीत, कविता एवं जीवन परिचय प्रस्तुत किया गया। श्रवण बाधित छात्रा प्राची सोनवानी के द्वारा एकल नृत्य की प्रस्तुति दी गई। विभागीय कलापथक दल के द्वारा कर्णप्रिय भजनों की प्रस्तुति दी गई। ब्रेल लेखन एवं वाचन, एकल गायन, रंगोली, ड्राइंग एवं पेटिंग, वाद विवाद के दृष्टि बाधित एवं श्रवण बाधित विजयी प्रतिभागियो को संयुक्त संचालक द्वारा पुरूस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर तखतपुर, बिलासपुर एवं मस्तूरी के दिव्यांग हितग्राहियों को 03 ट्राईसाईकल 04 मोटराईज ट्राईसाईकल, 05 श्रवण यंत्र, 01 वाकर एवं 01 व्हील चेयर का वितरण किया गया।

इस अवसर पर आर के पाठक उपनियंत्रक ब्रेल प्रेस, श्रीमती बबीता कमलेश प्राचार्य, श्रीमती सरस्वती रामेश्री परिवीक्षा अधिकारी, श्रीमती ज्योति तिवारी प्राचार्य, सुनील मिश्रा, जी आर चन्द्रा, देवेन्द्र चन्द्रा, उत्तमराव, श्रीमती मंजूरंगारी, श्रीमती पुष्पा साहू, श्रीमती रेखा तिवारी, श्रीमती स्नेहलता वैष्णव एवं समस्त विभागीय अधिकारीध्कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत मोकासे एवं श्री संजय खुराना के द्वारा किया गया।

मेडिकल ऑक्सीजन कंट्रोल रूम के लिए समिति गठित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

बिलासपुर, कोविड-19 से पीड़ित मरीजों के उपचार हेतु आवश्यक वस्तु मेडिकल ऑक्सीजन का जिले में संचालित अस्पतालों में सुलभ वितरण तथा परिवहन सुनिश्चित करने के लिए जिले में मेडिकल ऑक्सीजन कंट्रोल रूम के लिए समिति गठित की गई है। समिति में अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती जयश्री जैन नोडल अधिकारी होंगी। जिनका दूरभाष क्रमांक 99266-33344 है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन सहायक नोडल अधिकारी, मो.नं 94252-30959, जिला उद्योग के महाप्रबंधक एवं व्यापार केंद्र के प्रतिनिधि के.एल. उईके मो.नं. 96175-35708 सदस्य, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अमित बेग मो.नं  86599-33210 सदस्य एवं  औषधि नियंत्रक रविन्द्र गेंदले मो नं. 798799-1996 सदस्य होंगे।

उक्त समिति का कार्य राज्य स्तर से लिक्विड गैस प्राप्त करना एवं स्थानीय स्तर पर ऑक्सीजन गैस सप्लायर के माध्यम से उक्त लिक्विड गैस से आॅक्सीजन गैस तैयार कराकर सिलेण्डर में भरवाकर चिकित्सालयों को उपलब्ध कराना है। ऑक्सीजन गैस आम नागरिकों को सीधे उपलब्ध कराना नहीं है, यह मात्र शासकीय प्रबंध है। आम नागरिकों से अपील की गई हैं कि ऑक्सीजन गैस आपूर्ति के संबंध में उक्त समिति के किसी सदस्य को सीधे टेलीफोन अथवा मो.नं पर फोन न करें। ऑक्सीजन गैस आपूर्ति के अलावा अन्य जानकारी के लिए जिले के कंट्रोल रूम दूरभाष क्रमांक 07752-25100 अथवा 07752-223643 पर संपर्क कर सकते है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!