मोहर्रम पर्व के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने सुरक्षाबलों की ब्रीफिंग कर सम्यक कर्तव्य निर्वहन करने के दिए गए दिशा निर्देश.
July 16, 2024पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को सजग रहकर निर्धारित स्थल पर तैनात रहकर ड्यूटी करने किया गया निर्देशित.
पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में सुरक्षाबलों को ब्रीफिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश.
समदर्शी न्यूज़ अंबिकापुर, 16 जुलाई 2024 | सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल के निर्देशन में मोहर्रम पर्व के दौरान सख्त क़ानून व्यवस्था बनाये रखने एवं सुरक्षा प्रबंध हेतु दिनांक 15 जुलाई 2024 को रक्षित केंद्र अंबिकापुर के पुलिस ग्राउंड में मोहर्रम पर्व के दौरान तैनात पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को ड्यूटी के संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक श्री रोहित कुमार शाह द्वारा आवश्यक ब्रीफिंग कर सम्यक कर्तव्य निर्वहन के दिशा निर्देश दिए गए।
नगर पुलिस अधीक्षक अम्बिकापुर द्वारा सुरक्षाबलों को ब्रीफिंग के दौरान कहा गया कि मोहर्रम पर्व के दौरान एवं जुलुस के दौरान सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारी सतर्कता से ड्यूटी करें। जिले मे प्रत्येक सामाजिक आयोजन शांति एवं सौहार्द के साथ मनाया जाता हैं, जुलुस के दौरान विशेष सुरक्षा व्यवस्था सहित रैली के आगे एवं पीछे पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए।
ब्रीफिंग के दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अमित पटेल, रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे, यातायात प्रभारी उपनिरीक्षक विजय केवर्त एवं पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।