थाना कोटा जिला बिलासपुर ने गुमशुदा बालक को एक घंटे में किया बरामद, सौंपा परिजन को.  

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़. बिलासपुर, 21 जुलाई 2024 | प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 20 जुलाई 2024 को मोबाइल फोन के माध्यम से सूचना मिली थी कि ग्राम लारीपारा का रहने वाला समीर मेरसा पिता पुन्नू लाल मेरसा उम्र 14 साल जो कक्षा 9 वीं में पढ़ता है, जो शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल खरगहाना से छुट्टी होने के बाद करीबन 11:30 बजे घर नहीं लौटा। जिसकी सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्रीमती नुपूर उपाध्याय द्वारा मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को ध्यान में रखकर थाना प्रभारी कोटा श्री उमेश कुमार साहू को तत्काल मौके पर थाना स्टॉफ के साथ पहुँच कर गुम बालक की पतासाजी करने के निर्देश दिए।

निर्देश पर अमल करते हेतु थाना कोटा स्टॉफ ग्राम लारीपारा पहुंच कर गुम बालक के पिता पुन्नूलाल मेरसा एवं अन्य ग्रामीणों के साथ ग्राम लारीपारा और खरगहना के बीच जंगल में अलग-अलग टीम तैयार कर जंगल के अंदर घुस कर पता तलाश की जा रही थी। पता तलाश के दौरान गुम बालक समीर मेरसा महाराज प्लांट के पास मिला। जिसे पूछ ताछ करने पर बताया कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद फ्रेश होने खरगहना नाला गया हुआ था उस दौरान पागल बैल द्वारा दौड़ाने से भागते भागते रास्ता भटक गया। जो बालक को उसके पिता पुन्नूलाल को सही सलामत सुपुर्द किया गया।

इस प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक उमेश कुमार साहू, प्रधान आरक्षक दिनेश सिंह, आरक्षक भोप सिंह साहू,  आरक्षक संजय कश्यप का सराहनीय योगदान रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!