बिलासपुर की बेटी इशिता डीएनएलयू जबलपुर में गोल्ड मेडल से अलंकृत
July 21, 2024समदर्शी न्यूज़ बिलासपुर, 21 जुलाई 2024 । नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (डीएनएलयू) जबलपुर, मध्यप्रदेश के बीएएलएलबी में बिलासपुर निवासी सुश्री इशिता ने कांस्टीट्यूशनल लॉ (ऑनर्स) में सर्वप्रथम स्थान किया है । उन्हें डीएनएलयू के प्रथम दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक से अलंकृत किया गया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस जितेंद्र कुमार माहेश्वरी थे। अन्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस श्री सतीश चंद्र शर्मा,मप्र के कार्यकारी सीजे श्री संजीव सचदेवा,दिल्ली के पूर्व सीजे श्री राजेन्द्र मेनन थे ।
सुश्री इशिता प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा रही हैं । हाई स्कूल दसवीं (सीबीएससी) की परीक्षा में उन्हें 10 सीजीपीए मिले थे, जो शतप्रतिशत अंक होते हैं । हायरसेकंडरी 12 वीं में बायो संकाय में जोन टॉपर थी । जिसके लिये उन्हें सम्मानित किया गया था । वे मध्यप्रदेश – छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालयों तथा उच्चतम न्यायालय में प्रेक्टिस कर रही अधिवक्ता श्रीमती रक्षा अवस्थी की सुपुत्री हैं।
उनके नाना श्री उपेंद्र नाथ अवस्थी विगत 3 दशक पूर्व से डेजिग्नेटेड सीनियर एडवोकेट हैं । सुश्री इशिता ने अपनी पारिवारिक विरासत को आगे बढ़ाते हुये स्वयं भी वकालत करने का निर्णय लिया है । उन्होंने मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में प्रेक्टिस प्रारंभ कर दी है ।