कोतेबिरा स्थित ईब नदी किराने घूम रहे युवकों से 3500 रू. लूटने वाले आरोपियों को अपराध पंजीबद्ध होने के 24 घंटे के भीतर तपकरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
January 5, 2022थाना तपकरा में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 04/2022 धारा 392 भा.द.वि. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जगेश्वर कालो उम्र 23 वर्ष निवासी सोनाजोरी थाना तुमला दिनांक 04.01.2022 को थाना तपकरा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 30.12.2021 को अपने दोस्त के साथ कोतेबिरा मंदिर घूमने आया हुआ था। दोनों दोस्त ईब नदी किनारे झरना के पास बैठकर आपस में बैठकर बातचीत कर रहे थे उसी दौरान लगभग 11:00 बजे दो व्यक्ति इनके पास आये, उनमें से एक व्यक्ति यहां क्या कर रहे हो कहते हुये प्रार्थी को एक झापड़ मारा और पर्स में रखे नगदी रकम 3500 रू. को लूट कर ले गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना तपकरा में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 392 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपी की पता-तलाश हेतु टीम को रवाना किया गया, टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर आरोपी राजेश राम एवं समीर राम को को हिरासत में लिया गया। आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त अपराध घटित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के मेमोरंडम कथन के आधार पर प्रार्थी से लूटी गई रकम 3500 रू. को आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया है। मामले में आरोपीगण राजेश राम उम्र 25 वर्ष एवं समीर राम उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी ग्राम साको थाना तपकरा को दिनांक 05.01.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी तपकरा उ.नि. एल.आर. चौहान, स.उ.नि. अजय लकड़ा, आर. 568 राजेन्द्र रात्रे, आर. 587 संतु राम यादव, आर. 458 विनोद खलखो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।