पशु तस्कर जंगल के रास्ते से 28 नग गौ वंश को ले जा रहे थे झारखंड बूचड़खाना : जशपुर पुलिस ने तस्करी होने से रोका, फरार आरोपियों की हो रही सघन जांच, अपराध पंजीबद्ध
July 22, 2024पशु तस्करों के विरूद्ध लगातार अभियान जारी, अब तक लगभग 200 नग गौ वंश को पुलिस ने तस्करी होने से बचाया गया
पूर्व में भी तस्करी के आरोपी सलाखों के पीछे पहुंचाये जा चुके हैं
थाना सिटी कोतवाली जशपुर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 22 जुलाई 2024/ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा मवेशी तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा निरंतर पशु तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हुये लगभग 200 मवेशियों को जप्त किया गया है एवं फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।
बीते रात्रि लगभग 01:30 बजे पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि जशपुर सीमा से लगे भभरी जंगल होते हुये झारखंड की ओर कुछ व्यक्ति मवेशियों को क्रूरतापूर्वक मारते-पीटते तेज गति से तस्करी करते हुए ले जा रहे हैं, इस सूचना पर सिटी कोतवाली जशपुर में पदस्थ उप निरीक्षक सरिता तिवारी एवं स.उ.नि. ईश्वर प्रसाद वारले के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित कर मौके के लिए रवाना किया गया, टीम द्वारा ग्राम जरिया के आदर्ष लोक शिक्षा केन्द्र के पास दबिश देकर घेराबंदी किया गया एवं 28 नग मवेशियों को जप्त किया गया, पुलिस को घेराबंदी करते देख तस्करी कर रहे व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। पुलिस द्वारा अज्ञात तस्कर से जप्त कुल 28 नग मवेशियों को जप्त कर सुरक्षार्थ रखवाया गया है एवं पशु तस्करी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। फरार आरोपी के संबंध में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं, जल्द ही वे सलाखों के पीछे होंगे।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं पशु जप्ती कार्यवाही में उप निरीक्षक सरिता तिवारी, स.उ.नि. ईश्वर प्रसाद वारले, आर. 46 जमुना भगत, आर. 34 राजीव लकड़ा, आर. 378 विनोद तिर्की, आर. 217 बसंत खुटिया, आर. 395 रवि राम एवं अन्य स्टाॅफ का योगदान रहा है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – जिला पुलिस जशपुर द्वारा पशु तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है, अभियान में निरंतर सफलता मिल रही है, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये स्पेशल टीम को लगाया गया है।